Posts

विषखोपडा – एक बेजुबां की दास्तां !

Image
  विषखोपडा – आपके हमारे अज्ञान के कारण, प्रकृति का एक बेहद सुंदर जीव हमसे दूर होने के कगार पर है ! जी हां ! हम बात उसी विषखोपडा की करने वाले है , जो सालो से आपकी अज्ञानता और अंधविश्वास के कारण अपनी निर्दोष जान गवां रहा है !     मैं सौ लोगों से पूछूं तो उसमें से नब्बे लोग यही कहेंगे कि गोह या  विषखोपड़ा जहरीला होता है। मैंने तो बचपन में ये कहानी भी सुनी है कि सांप का काटा तो पानी मांग भी लेता है। लेकिन, विषखोपड़ा का काटा हुआ पानी नहीं मांगता है। खासतौर पर अगर विषखोपड़ा ने काटने के बाद पेशाब कर दिया है तो इंसान का बचना नामुमकिन है। लेकिन, असल बात तो यह है कि विषखोपड़ा जरा भी जहरीला नहीं है। हमारी अज्ञानत, अंधविश्वास और लालच इस प्राणी की जान के दुश्मन बन गए हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ और बस्तर के ग्रामीण इलाकों मे इसका चोरी छिपे शिकार करके लोग शौक से इसका मानस खाते हैं . विषखोपड़ा एक प्रकार की बड़ी छिपकली है। जिसे विषखोपड़ा, गोहेरा, गोयरा, घ्योरा, गोह, बिचपड़ी आदि नामों से जाना जाता है। विशेषज्ञ इसे मानीटर लिजर्ड कहते हैं। इस प्रकार की छिपकलियों की यूं तो 70 के लगभग प्रजातिया...